top of page

सुविचार

🌷नज़र और नजरिए में इतना सा फर्क है कि हम किसी मे कमी देखते हैं तो सामने वाले की सचाई और अच्छा वक्तितव्व दिखाई ही नहीं देता🌷 अगर नज़रिया अच्छाई देखने का हो तो सही और सच्चे मायने में हिम्मत होंसला प्यार , सम्मान एवम विश्वास का का अटूट भवन बनता है तभी जीवन में सच्चे रिश्तों की नीव रखी जा सकती हैं🌷 । कमी तो राह चलते किसी मे भी खोजी जा सकती हैं 🌷असली अपने वो हैं जो एक दुसरे की हिम्मत बन इज्जत मान से हाथ थामे हर परिस्थिति में संभाल जीवन में खुशियों के रंग भर दिया करते हैं 🌷

 
 
 

Recent Posts

See All
कवच दुवाओं का

देखा है मैंने कठिन से कठिन दौर और जीवन की कड़ी धुप मै भी ईश्वर का आशीर्वाद और अपनों की दुवाओं को अपने साथ साथ चलते हुए 🥰महसूस किया है सदा...

 
 
 

Comentários


bottom of page