प्रफुलित दिल,,, हल्का मन,, (खुशियों की चाबी) हमारा दिल कोई कोठरी नहीं जहां हर तरह का कबाड़ इक्कठा किया जाए ये तो कीमती कोहिनूर जैसी सुंदर यादें रखने वाला लॉकर है 🌷मन को प्रफुलित रखने के लिए बेगाना बोझ (ईर्ष्या , नाराजगी, गुस्सा और जलन)कम उठाए क्योंकि ये जहां भी हमारा नहीं हम सब बस यहां से गुजर रहे हैं 🌷जीवन के सफर को हल्का और खूबसूरत बनाने के लिए राह में मिलने वाले के लिए प्रेम स्नेह और मुस्कान ओर करुणा की दौलत का लेने देने वाला सौदा सच्चा है जो तन मन दोनों को ही मस्त और स्वस्थ रख हर हाल मे सबको खुश रखता है। जीवन की यात्रा का आनंद लें 🌷बड़ा सुंदर अहसास है ये इसे बोझिल न बनाएं,,,,, क्योंकि मन मस्त तो ही जीवन जबरदस्त 🌷
top of page

bottom of page
Comments